दीपावली से पूर्व शिक्षकों को मिले वेतन व बोनस:- सनत कुमार सिंह

दीपावली से पूर्व शिक्षकों को मिले वेतन व बोनस:- सनत कुमार सिंह

वाराणसी:- शासन द्वारा बेसिक शिक्षकों को बोनस इत्यादि दिए जाने का शासनादेश जारी किया जा चुका है। सनत कुमार सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी ने कहा कि त्यौहारों पर यदि किसी को गिफ्ट मिलता है तो व्यक्ति काफी उत्साहित हो जाता है। शासन द्वारा बोनस की घोषणा होते ही शिक्षकों में भी काफी उत्साह का माहौल कायम है। सनत कुमार सिंह ने मांग की है कि पावन पर्व दीपावली जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण त्यौहार को देखते हैं बेसिक शिक्षकों को वेतन व बोनस प्रदान किया जाय,जिससे शिक्षकों व उनके परिवारीजन उत्साह पूर्वक त्यौहार मनायें। दीपावली के त्यौहार पर शिक्षकों व बच्चों के लिए 4 दिन की छुट्टियां मिलती है परंतु इस वर्ष दीपावली के ठीक दूसरे दिन 25 अक्टूबर को विद्यालय खुले हुए हैं कुछ शिक्षक व शिक्षिका अन्य जनपदों से भी वाराणसी में कार्य कर रहे हैं। प्रायः त्यौहारों पर लोग अपने घरों को चले जाते हैं ऐसे में त्यौहार के बीच में 01 दिन विद्यालय को खुलने पर सभी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। सनत कुमार सिंह ने मांग की है कि दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए 25 अक्टूबर को भी बेसिक स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाये।
 - सनत कुमार सिंह