30 अक्टूबर तक परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण करेंगे शिक्षा अधिकारी

30 अक्टूबर तक परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण करेंगे शिक्षा अधिकारी

हापुड़:- जनपद के बीएसए, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक आगामी 30 अक्टूबर तक जिले के सभी परिषदीय सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा के महानिदेशक ने आदेश जारी किए हैं। जिसके बाद बीएसए ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।


जनपद में 498 परिषदीय सरकारी स्कूल हैं। इन स्कूलों में रोजाना सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिक्षण कार्य होता है और अधिकारी समय समय पर स्कूलों का निरीक्षण करते हैं। अब रोजाना स्कूलों के निरीक्षण करने के आदेश जारी हुए हैं। बेसिक शिक्षा के महानिदेशक ने बीएसए को आदेश दिए हैं। जिसमें साफ कहा गया है कि आगामी 30 अक्टूबर तक रोजाना स्कूलों के निरीक्षण होंंगे। समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि आदेश प्राप्त हुए हैं। सभी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। 30 अक्टूबर तक स्कूलों के निरीक्षण होंगे।