बड़ी खबर:- यूपी के इस जिले में बारिश और बाढ़ का कहर, 14 अक्टूबर तक स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश

बड़ी खबर:- यूपी के इस जिले में बारिश और बाढ़ का कहर, 14 अक्टूबर तक स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश

अक्टूबर के महीने mahine में भी इस बार यूपी Uttar Pradesh में बारिश Rain ने कहर ढाया हुआ है। लोग बारिश Rain और बाढ़ से परेशान हैं। पिछले कई दिनों से पश्चिमी यूपी Uttar Pradesh में हो रही बारिश Rain ने मंगलवार को पूर्वी यूपी Uttar Pradesh का रुख किया। यहां के कई जिलों District में दिनभर बारिश होती रही। इसके साथ ही गंगा की सहायक नदियों में बाढ़ भी आ गई है। बारिश और बाढ़ के कारण ही मऊ के जिला प्रशासन ने अगले तीन दिनों day's तक स्कूल कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है। हालांकि यह आदेश पूरे जिले के लिए नहीं है।

मऊ के अपर जिला अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश एवं नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए विकासखंड फतेहपुर मंडाव में जलप्लावन की स्थिति हो गई है। इसके कारण नर्सरी से लेकर महाविद्यालय स्तर तक के सभी स्कूल कॉलेज 12 से 14 अक्टूबर तक बंद रहेंगे।

वहीं, मौसम विभाग Wethers department ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न अंचलों में गरज-चमक के साथ कहीं हल्की या सामान्य और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके बाद अगले दो दिन 13 व 14 अक्तूबर को भी राज्य के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है।