UPTET Notification Latest Update:- इस दिन जारी हो सकता है यूपी टीईटी का नोटिफिकेशन
UPTET 2022 Notification:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोटिफिकेशन notification का लंबे समय से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स media reports के अनुसार, इस माह के अंत में ही यूपीटीईटी UPTET का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी यूपीटीईटी uptet की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।
UPTET Notification Latest Update
बता दें उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh बेसिक शिक्षा बोर्ड सालभर में एक बार शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) आयोजित करता है। इसके लिए हर साल may- June में नोटिफिकेशन notification जारी किया जाता था और जुलाई से अगस्त के बीच परीक्षा Exam आयोजित की जाती थी। लेकिन इस बार नोटिफिकेशन जारी होने में काफी देर हो चुकी है। ऐसे में अनुमान के मुताबिक इस बार परीक्षा Exam का आयोजन नवंबर – दिसंबर में संभव हो सकेगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना आवेदन कर सकेंगे।