IAS-PCS Officer Transferred:- उत्तर प्रदेश में चार IAS तथा चार PCS अफसर के तबादले, बदले गए KGMU के रजिस्ट्रार

IAS-PCS Officer Transferred:- उत्तर प्रदेश में चार IAS तथा चार PCS अफसर के तबादले, बदले गए KGMU के रजिस्ट्रार

लखनऊ, जेएनएन। IAS And PCS Officers Transferred:- उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों का तबादला जारी है। योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के छह महीने पूरे होने पर रविवार को चार आईएएस के साथ चार पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है।


आईएएस अफसर पवन कुमार को विशेष सचिव भाषा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन से विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग में भेजा गया है। इनके पास निदेशक, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का भी चार्ज है।

बदले गए केजीएमयू के रजिस्ट्रार

प्रदेश सरकार ने आइएएस अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिर्टी (KGMU) के रजिस्ट्रार पद से हटा दिया है। आशुतोष कुमार द्विवेदी को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर भेजा गया है।

विशेष सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग धीरेन्द्र सिंह सचान को विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के के पद पर तैनाती दी गई है। रवीन्द्र कुमार- सेकेंड को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग, अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद को विशेष सचिव आबकारी के पद पर भेजा गया है। इनके पद पर अभी तक किसी को तैनाती नहीं दी गई है।

चार पीसीएस अफसरों के तबादले

प्रदेश सरकार ने इनके साथ चार पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एटा सुनील कुमार सिंह को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर भेजा गया है। औरैया में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के पद पर रहीं रेखा एस चौहान को रजिस्ट्रार किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के पद पर तैनाती मिली है। अपर निदेशक उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रबंध अकादमी डा. अलका वर्मा को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पद पर ट्रांसफर किया गया है। अभिषेक पाठक उप जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को प्रधान प्रबंधन सहकारी चीनी मिल संघ/निगम के पद पर भेजा गया है।
चारों पीसीएस अफसर के तबादले के बाद उनके पद पर किसी को तैनाती नहीं दी गई है। सभी अधिकारियों को शीघ्र यानी सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश भी जारी किया गया है।