विद्यालय में घुसकर कर्मी को पीटने के आरोपी गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर नगर के सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज में घुसकर कर्मचारी की पिटाई के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को सदर पुलिस ने शनिवार को नगर से गिरफ्तार लिया थाने में पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहाँ से तीनों को जेल भेज दिया गयाशनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर से भानू, सोनू, करन निवासी पिठनी बुजुर्ग मोहल्ला विजयनगर थाना सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर लिया। थाने पर लाकर पूछताछ करके तीनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।