प्रधानाचार्य की डांट से क्षुब्ध छात्रा ने फांसी लगा दी जान
बारा, बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा बाजार में इंटर की छात्रा ने रविवार दोपहर को अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर बारा पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सरस्वती तिवारी (17) पुत्री उदय शंकर तिवारी स्थानीय विद्यालय में इंटर की छात्रा थी। उसने अपने कमरे में चुल्ले में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। कुछ समय बाद परिजनों ने उसे लटकता देखा तो उनके होश उड़ गए।