डायट लखनऊ के प्राचार्य को एडी बेसिक का अतिरिक्त प्रभार
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश सामान्य शिक्षा संवर्ग सेवा समूह क के चार अधिकारियों का तबादला किया गया है । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के प्राचार्य पवन कुमार सचान को संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रशिक्षण एससीईआरटी लखनऊ के पद पर भेजा गया है । साथ ही उन्हें पाठ्य पुस्तक अधिकारी उप्र लखनऊ व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।वहीं, प्राचार्य राज्य शिक्षा संस्थान उप्र प्रयागराज के प्राचार्य डा० आशुतोष दुबे को उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ बनाया गया है । संयुक्त सचिव कामता प्रसाद सिंह ने सभी को नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है।