एनपीएस कटौती का विवरण दर्ज कराने को भीड़

एनपीएस कटौती का विवरण दर्ज कराने को भीड़

बलिया:- पिछले कई दिनों से विकास भवन में ग्रामीण सफाईकर्मियों की भारी भीड़ हो रही है। यह सफाईकर्मी अपने एनपीएस कटौती का लेखा-जोखा रखने के लिए पासबुक भी साथ में ला रहे और जमा कर रहे हैं।

बताया जाता है कि पिछले दिनों सफाईकर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर पंचायती राज विभाग कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया था सफाईकर्मियों की मांग में एनपीएस कटौती का विवरण पासबुक पर अंकित करने की मांग की थी। इस मांग को पूरा करने में विभाग में जुट गया है।इस संबंध में डीपीआरओ यतेंद्र सिंह ने बताया कि सफाईकर्मियों के पासबुक पर एनपीएस के तहत की गई कटौती का विवरण दर्ज किया जाना है।


इसके लिए अलग अलग तिथियों पर सफाइकर्मी आ रहे हैं और पासबुक जमा कर रहे हैं।