डीआईओएस कार्यालय पर शिक्षक संघ ने दिया धरना
इटावा:- माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया पुरानी पेंशन बहाली और वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय भुगतान सहित सेवा विसंगतियों से जुड़े गई मामले उठाए गए।जिला मंत्री योगेश कुमार वर्मा ने मांग की कि मूल्यांकन कार्य में शिक्षकों के देयकों का भुगतान कराया जाए। जिला कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह वर्मा ने मांग की कि सन 1995 से नियुक्त शिक्षकों को विनियमित किया जाए। बाद में डीआईओएस गुणा को ज्ञापन सौंपा है।