बीईओ ने सल्फास खाकर दी जान, विभाग पर प्रताड़ना का आरोप

बीईओ ने सल्फास खाकर दी जान, विभाग पर प्रताड़ना का आरोप

सुसाइड:- निवाड़ी में पदस्थ थे बीईओ पीएल अहिरवार, पुलिस कर रही मामले की जांच, विभाग में मचा हड़कंप


बीओ द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद अब विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जैसे ही मौत की खबर विभाग में फैली, तो अधिकारियों और साथ में कार्य करने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। वहीं अब विभाग मामले में कुछ कहने से बच रहा है। उनके पुत्र द्वारा विभाग के अधिकारियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाएजा रहे है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के भी बयान अब पुलिस दर्ज करेगी। इसमे मर्ग दर्ज कर अब जांच पड़ताल शुरू हो गई है।

सल्फास की डिब्बी कहां से मिली

अनाज की सुरक्षा के लिए सल्फास नामक दवा बनाई गई है। उसका उपयोग अनाज की सुरक्षा में तो उतना नहीं हो रहा बल्कि आत्महत्या में लोग अधिक करने लगे है। सल्फास की गोली को शासन ने प्रतिबंधित कर दिया है, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा और सल्फास विक रही है। सल्फास की डिब्बी कहा से मिली यह जांच का विषय है। इस घातक रासायनिक टैबलेट की बिक्री खाद बीज की दुकानों से की जाती है, हालांकि प्रतिबंधित होने के कारण खुलेआम नहीं होती है।

पुत्र ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

अब मृतक के बेटे का आरोप है कि उनके पिता को विभाग के ही कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक प्रताडित किया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या की। पुत्र ने बताया कि विभाग की तरफ से लगातार ही प्रताडित किया जा रहा है। इससे वह मानसिक रूप से परेशान भी रहे हैं। ऐसे में उन्होंने यह कदम उठाया है। इसकी विस्तृत जांच होना बेहद जरूरी है। मृतक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पीएल अहिरवार की सेवानिवृत्ति को एक सात रह गया था। मामले की विवेचना कर रहेायक उपनिरीक्षक कैसी परस्ते ने बताया कि मृतक के घटनास्थल के पास सल्फास की डिब्बी भी बरामद होनी बताए पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

टीकमगढ़ (नई दुनिया प्रतिनिधि):- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देहरा के प्राचार्य व निवाड़ी जनक शिक्षा अधिकारी पीएल अहिरवार ने बुधवार को वेयर हाउस गोवाम के सामने पहाड़ी पर सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

घटना की सूचना मिलते भी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के पास सल्फास की वी हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना की जानकारी जैसे ही शिक्षा विभाग व विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्टाफ को मिली, सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व स्टाफ मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शय जे में लेकर पीएम एल अहिरवार के लिए भेजा। पीएम के बाद राय स्वजन को सौंप दिया। अब विभाग पर प्रताड़ना के अपनों द्वारा लगाए जा रहे हैं।

निवाड़ी ब्लाक शिक्षा अधिकारी पीएल अहिरवार के पुत्र अवकाश अभिरवार ने पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कितुधवार की सुबह नौ बजे घर से आवश्यक कार्य की बोलकर से गए थे, जब तीन घंटे तक घर वापस नहीं आए तो फिर पता किया गया तो रेलवे स्टेशन मेरे पिता के जाने होने की सूचना मिली। जब खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का स्टाफ मार्ग पर पेपर सास के सामने झाड़ियों में जाकर देखा तो मेरे पिताजी जले हुए थे।