मध्याह्न भोजन बनाते समय रसोई में लगी आग, अफरा तफरी
फखरपुर (बहराइच):- प्राथमिक विद्यालय, तखवा की रसोई में शनिवार को मध्याह्न भोजन बनते समय गैस सिलिंडर में रिसाव हो गया। इस वजह से आग लग गई। रिसाव तो बंद कर दिया गया, लेकिन तब तक आग भड़क चुकी थी। विद्यालय में बच्चे मौजूद थे इसलिए हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने तुरंत पुलिस व अग्निशमन कर्मियों को सूचना दी। अग्निशमन कर्मियों ने विद्यालय पहुंचकर आग पर काबू पाया।प्राथमिक विद्यालय की रसाई में शनिवार दोपहर रसोइया मध्याह्न बना रहीं थीं। इसी दौरान गैस सिलिंडर में रिसाव होने से आग लग गई। आग की लपटों ने रसोई में रखी वस्तुओं को चपेट में लेना शुरू कर दिया। इसी समय विद्यालय में कक्षाएं भी चल रहीं थीं। रसोई से आग की लपटें उठती देख शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस व अग्निशमन कर्मियों को सूचना दी गई। अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद शिक्षकों व बच्चों ने राहत की सांस ली। प्रधानाध्यापिका सीमा सिंह ने बताया कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। एसडीएम महेश कुमार कैथल ने भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया।