बच्चों से शराब मंगाकर पीने की प्रधानाध्यापक को पुष्टि पर बीएसए ने निलंबित कर दिया, विद्यालय में ही बीएसए ने किया संबद्ध

बच्चों से शराब मंगाकर पीने की प्रधानाध्यापक को पुष्टि पर बीएसए ने निलंबित कर दिया, विद्यालय में ही बीएसए ने किया संबद्ध

बच्चों से शराब मंगाकर पीने की प्रधानाध्यापक को पुष्टि पर बीएसए ने निलंबित कर दिया, विद्यालय में ही बीएसए ने किया संबद्ध


 कानपुर देहात। रसूलाबाद के अजनपुर संविलियन विद्यालय के संस्तुति कर रिपोर्ट बीएसए को प्रधानाध्यापक रविंद्र सिंह को भेजी थी। वहीं, बीएसए ने बच्चों से शराब मंगाकर पीने की प्रधानाध्यापक को शनिवार को पुष्टि पर शनिवार को बीएसए ने निलंबित कर दिया। उन्हें इसी निलंबित कर दिया। उन्हें इसी विद्यालय में संबद्ध किया गया है। क्षेत्र के पुष्पेंद्र यादव ने अजनपुर संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर बच्चों से शराब मंगवाकर पीने और शिक्षकों के देरी से आने की शिकायत की थी। बीईओ रसूलाबाद मनोज कुमार सिंह ने 21 सितंबर को विद्यालय जाकर जांच की तो शिकायत की पुष्टि हुई। विद्यालय में शराब की खाली शीशियां भी मिलीं। बीईओ ने प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की

विद्यालय से संबद्ध किया गया है। बीएसए रिद्धी पांडेय ने बताया कि बच्चों से शराब मंगाकर पीने के मामले में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। जल्द ही आरोप पत्र देकर विभागीय जांच की जाएगी। बीएसए रिद्धी पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट में बच्चे किस ठेके से शराब लाते थे, इसका जिक्र नहीं है। बच्चों को ठेके से शराब कैसे दी जा रही थी, इसकी जांच के लिए दो सदस्यीय समिति बनाई जाएगी।