प्रेमिका से मिलने आए थे गुरुजी बच्चा चोर समझकर किया अधमरा
रानीगंज कैथौला:- आधी रात प्रेमिका से मिलने के लिए गुरुजी चले आए। लेकिन अंधेरे में ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ घेर लिया। इसके बाद इस कदर पिटाई हुई कि गुरुजी अचेत हो गए। किसी तरह गांव के अन्य लोगों ने बीच बचाव कर घर लाकर इलाज कराया। सुबह जाने लायक स्थिति होने पर गुरुजी को घर भेजा गया। लेकिन गुरुजी ने अपना नाम नहीं बताया।
लालगंज कोतवाली के चंदना (अगई) में रविवार की रात पट्टी के ढखवा के रहने वाले गुरुजी को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर घेर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने गुरुजी को पकड़कर जमकर पिटाई की। पिटाई से जख्मी गुरुजी अचेत हो गए तो गांव के ही व्यक्ति ने किसी तरह बीच