प्रधानाचार्य ने कोटेदार पर राशन में धांधली का लगाया आरोप

प्रधानाचार्य ने कोटेदार पर राशन में धांधली का लगाया आरोप

इलिया:- मंगल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने विनोद सिंह कोटेदार और गोदाम प्रभारी पर में मिड डे मील के राशन में धांधली करने को आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की है।

मंगल विद्या मंदिर इंटर कालेज में कक्षा छह से आठ तक के 600 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं, जिन्हें मिड डे मौल दिया जाता है इसका राशन गांव के कोटे से उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। प्रधानाचार्य ने शिकायत में कहा है कि कोटेदार ने टक्तूबर 2021 के बाद अब तक राशन नहीं दिया।


उन्होंने बताया कि मामले से बीएसए को अवगत कराया था। इस पर बीएसए ने जिला आपूर्ति अधिकारी को पत्र लिखकर राशन उपलब्ध कराने की बात कही थी। वहाँ जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी एवं मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है। प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने अब तक मिड डे मील के तहत 135 कुंतल राशन का गोलमाल किये जाने का आरोप लगाया है, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये से अधिक है।

बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य की शिकायत के बाद इस संबंध में जिलापूर्ति अधिकारी को पत्र लिखा गया है और मामले की जांच की जा रही है।