राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की पहचान:- संदीप सिंह

राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की पहचान:- संदीप सिंह

लखनऊ:- बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि अधिकारी व कर्मचारी औपचारिक कार्य करने की प्रवृत्ति से बाहर आकर स्वप्रेरणा, स्वविवेक व स्वेच्छा से विभाग के हित को ध्यान में रखकर कार्य करें। शिक्षा के विभिन्न आयामों में नवाचार को समाहित करने की जरूरत है।


परिषदीय विद्यालयों में पढने वाले बच्चों को इस तरह तैयार करें कि उनकी जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन सके । राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) उप्र के सभाकक्ष में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि खेल व विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन बड़े पैमाने पर करके उनका व्यापक प्रचार प्रसार करें।