मौसम अलर्ट:- उत्तर प्रदेश के इन 35 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मानसून एक्टिव होने की संभावना

मौसम अलर्ट:- उत्तर प्रदेश के इन 35 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मानसून एक्टिव होने की संभावना

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून 10 सितम्बर से एक्टिव होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से उठ रही हवाओं का असर यूपी के पूर्वांचल के जिलों में देखने को मिलेगा। मंगलवार को यूपी के 11 जिलों में औसतन 0.3 मिमी बरसात हुई।


मंगलवार को मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा, "सितंबर में कुछ दिनों में बारिश हो सकती है।" 10 सितम्बर से 11 सितम्बर तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। लखनऊ समेत यूपी  के 35 जिलों में हल्की से सामान्य बारिश होगी। इसको लेकर बाढ़ प्रभावित इलाकों को अलर्ट किया गया है।

उत्तर प्रदेश के इन 35 जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना है।