📌 इ० प्रधानाध्यापक का रास्ते में 21 सितम्बर को गिरा हुआ पर्स 29 सितम्बर को डाक रजिस्टरी द्वारा मिला
आज दिनांक 29 सितम्बर को सुबह 11 बजे मेरी कर्मभूमि पर डाक द्वारा किसी सम्मानित महानुभाव व्यक्ति द्वारा गुमनाम रजिस्टरी भेजी गयी है।
रजिस्टरी लिफाफे में जो डॉक्यूमेंट थे उसमें आधारकार्ड और पैसे छोड़ के डेबिटकार्ड, क्रेडिटकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, टीचर आईडी निकले हैं।
भेजने वाले का नाम पता नहीं है फिर भी उस महानुभाव का दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद, साधुवाद!
वो व्यक्ति और उसका परिवार सदा ख़ुश रहे दुःख बला से बचें ऐसी मेरी प्रभु से प्रार्थना है!