मिसाल:- DM साहब निरीक्षण के दौरान खाली रखी प्रधानाध्यापक की कुर्सी की बजाए अलग से कुर्सी मंगा कर बैठे

DM साहब निरीक्षण के दौरान खाली रखी प्रधानाध्यापक की कुर्सी की बजाए अलग से कुर्सी मंगा कर बैठे

आज मा० जिलाधिकारी इटावा सर की एक तस्वीर मिली जिसमें वह एक प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान खाली रखी प्रधानाध्यापक की कुर्सी की बजाए अलग से कुर्सी मंगा कर बैठे।

ऐसे चित्रों से भारत की संस्कृति में गुरुओं के सम्मान को प्रदर्शित करती है। यही हमारी परंपरा है।

बधाई सर 💞

बड़े आदमी वो हैं जिनसे मिलकर,

कोई ख़ुद को छोटा न महसूस करे।