असिस्टेंट प्रोफेसर की आवेदन की तिथि बढ़ी

असिस्टेंट प्रोफेसर की आवेदन की तिथि बढ़ी

प्रयागराज:- प्रदेश के 321 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। आयोग की मंगलवार को हुई बैठक में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 29 अगस्त करने का निर्णय लिया गया है। सचिव दयानंद की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वेबसाइट uphesc51.com व


uphesc.org पर ऑनलाइन आवेदन शुल्क 30 अगस्त तक जमा होंगे। पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म 25 अगस्त तक जमा (सबमिट) किए जा सकेंगे। इससे पहले आयोग ने नौ जुलाई से आवेदन शुरू किए थे और अभ्यर्थियों को दस अगस्त तक का मौका दिया गया था। छह अगस्त को आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अगस्त 25 कर दी गई थी। इन पदों पर भर्ती के लिए अब तक 65 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं।