राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए मांगे गए आवेदन

राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए मांगे गए आवेदन

प्रयागराज:- प्रदेश के राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से राज्य एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवदेन बृहस्पतिवार से शुरू हो गए। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखा है।


शिक्षक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त रात 11 बजे तक कर सकेंगे। इसके बाद जनपदीय समिति प्राप्त आवेदनों का परीक्षण एवं स्थलीय सत्यापन कर पात्र अध्यापकों का चयन कर मंडलीय समिति को 14 से 20 अगस्त तक भेजेंगे।

मंडलीय समिति पुनः परीक्षण कर सत्यापन कर पात्र अध्यापकों की सूची राज्य चयन समिति के सदस्य सचिव (शिक्षा निदेशक माध्यमिक) को 21 से 25 अगस्त के बीच उपलब्ध कराना है। इसके बाद राज्य स्तरीय समिति 26 से 30 अगस्त के बीच चयन करेगी।

आवेदन के इच्छुक शिक्षक अपने समस्त अभिलेख एवं उत्कृष्ट कार्यों का विवरण आवेदन पत्र के साथ ऑनलाइन अपलोड करेंगे। साथ संबंधित शिक्षक पांच मिनट का वीडियो अपलोड करना है। आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।