दलित छात्र की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन
मोहम्मदाबाद गोहना:- कस्बे के मोहल्ला फरीदपुर से पूर्व चेयरमैन लालजी वर्मा के नेतृत्व में एक जुलूस निकालकर उप जिलाधिकारी क्षिप्रा पाल को ज्ञापन दिया गया। मांग किया कि राजस्थान के जालौर जिले के सुराव गांव निवासी दलित छात्र इंद्र मेघावल कक्षा 3 का छात्र उम्र 9 वर्ष की 20 जुलाई को एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक द्वारा पिटाई किए जाने से उसकी मौत हो गई। दोषी हत्यारे अध्यापक को फांसी की सजा दिए जाने व मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। इस जुलूस में लगभग 4 दर्जन लोग थे जो दोषी अध्यापक को फांसी दिए जाने की मांग का नालित छात्र की दलित छात्र की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन
उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जुलूस में रामशरण चौहान, राकेश कुमार, नंदराम सोनकर, बाबूलाल मरांडी, मनोज कुमार, पलटू राम, रामधनी सहित चार दर्जन लोग शामिल रहे।