विद्यालयों में शिक्षक ही पूरे नहीं, कैसे होगी की पढ़ाई
एटा:- राजकीय विद्यालयों के साथ ही सहायता प्राप्त विद्यालयों में भी शिक्षकों की कमी बनी हुई है। जरूरत के अनुसार शिक्षक ही नहीं हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई कैसे पूरी होगी शहर में संचालित सहायता प्राप्त महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज का भी यही हाल है। यहां पर एक हजार से अधिक छात्राओं के पंजीकरण हैं।
विषयवार शिक्षण कार्य कराने के लिए सहायक अध्यापक के 19 और प्रवक्ताओं के नौ पद सृजित किए गए हैं। इसके सापेक्ष सहायक अध्यापक 11 और प्रवक्ता तीन ही
तैनात है। 14 शिक्षकों के पद खाली हैं। विद्यालय में अंग्रेजी, गणित, समाज शास्त्र, इतिहास, भूगोल जैसे विषयों को पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नहीं हैं। प्रधानाचार्य संध्या गौतम का कहना है कि प्रवक्ताओं को काफी कमी है।
महज हिंदी, अर्थशास्त्र और संस्कृत की प्रवक्ता है। इनके अलावा अन्य विषयों के प्रवक्ता पद खाली चल रहे हैं जबकि 19 सहायक अध्यापकों में से 11 कार्यरत हैं। बताया कि शिक्षकों की कमी को लेकर विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा है। संवाद