हत्या आरोपी शिक्षक को फांसी देने की मांग, जानें क्या है मामला
रायबरेली:- राजस्थान के जालौर में एक निजी विद्यालय में शिक्षक ने दलित छात्र को इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई। घटना से दलित समाज के लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। समाज के कई संगठनों ने मंगलवार देर शाम घटना की निंदा करके दोषी शिक्षक को फांसी देने की मांग की। बहुजन समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हाथी पार्क स्थित बाबा साहब डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा के पास कैंडल जलाकर छात्र को श्रद्धांजलि देकर शोक संवेदना व्यक्त की।
विश्व दलित परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुरील के अलावा सीबी गौतम बुद्धि लाल, डॉ. जेके भारत देशराज पासी व समुझ लाल धीमान ने केंद्र सरकार व राष्ट्रपति से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपया मुआवजा, परिवार के एक सदस्य
को नौकरी, सुरक्षा व न्याय दिलाने की मांग की हरिप्रसाद, प्रदीप यादव, रमेश बौद्ध, अरविंद कुमार, विजय कुमार, शिक्षक जय प्रकाश व ललित ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग किया।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता झलकारी वाई कल्याण एवं विकास परिषद के अध्यक्ष राम सजीवन कोरी एवं संचालन राजेश कुरील ने की।