रिटायर्ड शिक्षक व उनके भाई के घर से 35 लाख की चोरी

बेखौफ चोरों ने बोला धावा, क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से दहशत में लोग 

सतांव (रायबरेली):- थाना क्षेत्र में चोरो ने रविवार की रात रिटायर्ड शिक्षक और उनके भाई के घर से नकदी-जेवरात समेत 35 लाख का सामान पार कर दिया। सुबह वारदात की जानकारी से हड़कंप मच गया। साथ ही चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। वारदात की जानकारी पर थानेदार बृजेश कुमार राय ने घटनास्थल का जायजा लिया। थानेदार ने घटना की जांच की और जल्द चोरी की वारदात का पर्दाफाश करने का दावा किया।

गुरुगंज थाना क्षेत्र के गौरी सतांब मजरे मिश्रखेड़ा गांव निवासी एवं रिटायर्ड शिक्षक उमाशंकर सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया। छत के रास्ते चोर घर में कूदे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक के घर से 30 लाख रुपये के जेवरात और एक लाख 40 हजार रुपये की नकदी पार कर दी।

इसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक के भाई रामशंकर के घर पर धावा बोला यहां से चोरों ने पांच लाख कीमत के जेवरात और आठ हजार रुपये पार कर दिए। सोमवार की सुबह चोरों की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। रिटायर्ड शिक्षक के भतीजे सूर्यप्रताप सिंह ने घटना की तहरीर थाने में दी है। थानेदार का कहना है कि चोरों को चिह्नित करने का कार्य किया जा रहा है।