109 असिस्टेंट प्रोफेसर को मिला कॉलेज

109 असिस्टेंट प्रोफेसर को मिला कॉलेज

प्रयागराज:- उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में चयनित राजनीति विज्ञान विषय के 109 असिस्टेंट प्रोफेसर को गुरुवार को ऑनलाइन माध्यम से कॉलेज आवंटित कर दिए गए। जेडी उच्च शिक्षा डॉ. केसी वर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट www. hiedup. upsdc. gov. in पर अपने विवरण भर ऑनलाइन तैनाती का संस्तुति पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।