मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा अभी 11:00 बजे से 'डीबीटी धनराशि' के हस्तांतरण के शुभारंभ का Live प्रसारण जारी, यहाँ से जुड़े Live

समस्त डायट प्राचार्य, एडी बेसिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं ज़िला समन्वयक, कृपया ध्यान दें:-

आज दिनांक:- 01/08/2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से DBT द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के खातों में धनराशि हस्तांतरण कार्यक्रम का दूरदर्शन उत्तर प्रदेश के प्राइमरी चैनल पर प्रातः 11:00 बजे से लाईव प्रसारण किया जाएगा तथा यू-ट्यूब पर  https://youtu.be/Ytz0dYQCP5U लिंक के माध्यम से देखा जा सकेगा।

साथ ही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण CM हैंडल पर निम्न लिंक्स के माध्यम से भी देखा जा सकेगा:-

१) Youtube (यू-ट्यूब पर)

https://www.youtube.com/c/UPGovtOfficial

२) Twitter

https://twitter.com/CMOfficeUP

३) Facebook

https://www.facebook.com/cmouttarpradesh/

अतः इसकी जानकारी समस्त अभिभावकों, शिक्षकों, एस०आर०जी०, ए०आर०पी०  में प्रसारित करें, जिससे अधिक से अधिक समुदाय द्वारा उक्त कार्यक्रम को देखकर लाभान्वित हो सके।

महानिदेशक

स्कूल शिक्षा, उ०प्र०