उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती के रुधौली में ब्लाक कार्यकारिणी का हुआ चुनाव, यह बने पदाधिकारी
जनपद बस्ती के रुधौली में ब्लाक कार्यकारिणी का चुनाव
इस तरह से मतदान प्रक्रिया भारी मात्रा में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने मतदान किया मतदान करते समय श्री संघ प्रिय राव (राव साहब), अशोक सिंह, मनीष मिश्रा, वासदेव यादव, राजेश यादव, हरिजीत, अब्दुर्रहमान, विनोद कुमार, मो० शरीफ, अनुराधा, लक्ष्मीभारती, सोनीसोनवानी, पुष्पावर्मा, पूजाचौधरी, निहारिका जायसवाल, सदानंद मौर्य, ब्रजराज, सन्दीप, उमेश चौधरी आदि लोगों ने मतदान के समय मौजूद रहें।