बीएसए के निरीक्षण दौरान विद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं में मिली कमी

बीएसए के निरीक्षण दौरान विद्यालयों में आवश्यक सुविधाओं में मिली कमी

देवरिया:- बैतालपुर विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को बीएसए हरिश्चंद्र नाथ ने निरीक्षण किया। अधिकांश जगहों पर शिक्षक उपस्थित रहे। कहीं, कुछ विद्यालयों मैं आधारभूत सुविधाओं में कमी पाए जाने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक से इसे दुरुस्त करा लेने के निर्देश दिए।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सबसे पहले कंपोजिट विद्यालय हितही बाजार पहुंचे। इसके बाद बदुलही बनियनो उच्च प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय बनिन और कंपोजिट विद्यालय महाराजगंज का मौका मुआयना किया। इस दौरान अधिकांश विद्यालयों में समस्त अध्यापक उपस्थित पाए गए। 


बीएसए ने बताया कि कुछ परिषदीय स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं में कमी पाई गई। इस पर नाराजगी जताते हुए संबंधित से इसे शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए।उधर, मंगलवार को भटनी विकास खंड में जांच टीम गठित कर विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल के जरिए की गई। बीईओ की रिपोर्ट के बाद खामी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कारवाई की जाएगी।