Basic Shiksha News:- सड़क हादसे में प्राथमिक शिक्षक की मौत

सड़क हादसे में प्राथमिक शिक्षक की मौत

बहराइच:- जिले के अलग अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में रोडवेज बस से कुचलकर एक बाइक सवार शिक्षक व बाइक की चपेट में आकर एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई।

हरदी थाना क्षेत्र के मुंसारी गांव निवासी शिक्षक बसंतलाल दीक्षित विशेश्वरगंज के प्राथमिक विद्यालय लखन गोंडा में प्रधान शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को घर लौट रहे थे, तभी फखरपुर के चौधरी सियाराम इंटर कालेज के पास पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें कुचल दिया। चालक ने दुर्घटना के बाद भी बस नहीं रोकी। इससे बाइक करीब 100 मीटर तक घिसटती रही। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक और बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ी करवा दिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।