स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति जानने के लिए 14 जुलाई से 23 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया गया, गैरहाजिर 58 शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब

स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति जानने के लिए 14 जुलाई से 23 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया गया, गैरहाजिर 58 शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब

उरई:- इस दौरान 58. शिक्षक-शिक्षिकाएं गैरहाजिर मिले। उनका गैरहाजिर तिथि का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा गया है।


बीएसए सचिन कुमार ने बताया नै कि खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति जांचने के लिए 10 दिन का विशेष अभियान चला था। बीईओ और जिला समन्वयकों को अलग-अलग ब्लाक के निरीक्षण की जिम्मेदारी देकर टास्क फोर्स बनाई गई थी।डिकौली, जौराखेरा, रूरा सिरसा, फतेहपुरा, कैथवा, बंगरा, उकासा, बैरई, जमरेही सानी, पिंडारी, जरा पिरोना, जमरेही सानी समेत अन्य।