शिक्षक संकुल के कार्य दायित्व के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश महानिदेशक ने किये जारी, देखें
समस्त प्राचार्य डायट, BSA एवं BEO कृपया ध्यान दें-
शिक्षक संकुल के कार्य दायित्व से संबंधित महत्त्वपूर्ण निर्देश संलग्न पत्र के माध्यम से प्रेषित किए जा रहे हैं।
👉 रिक्तियों के सापेक्ष शिक्षक संकुल का चयन दो सप्ताह के अंदर पूर्ण किया जाये एवम प्रेरणा पोर्टल पर सूचना अद्यावधिक की जाये।
👉 चयनोपरांत सभी शिक्षक संकुल का एक दिवसीय ओरिएन्टेशन किया जाये।
👉 शिक्षक संकुल के मध्य निर्देशानुसार कार्य विभाजन सुनिश्चित किया जाये।
👉 शिक्षक संकुल द्वारा विद्यालय अवधि के उपरांत ही मासिक बैठक का आयोजन किया जाये।
👉 मासिक बैठक में बेस्ट प्रैक्टिस, नवाचार, शैक्षिक वीडियो पर आधारित अकादमिक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाये।
👉 शिक्षक संकुल किसी भी परिस्थिति में विद्यालय अवधि में अन्य विद्यालय /BRC/BSA कार्यालय नहीं जायेंगे।अपने विद्यालय में रहते हुए संकुल के अन्य विद्यालय/शिक्षकों को अकादमिक सहयोग प्रदान करेंगे ।
तत्सम्बन्धी आदेश संलग्न है , कृपया अनुपालन सुनिश्चित करायें।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश