गौ सेवा हेतु जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी तथा अध्यापक एक दिन का वेतन करें दान- जिलाधिकारी का फरमान
भदोही:- भूसा संग्रहण, गोवंश आश्रय स्थल व पशु विभाग से संबंधित अन्य बिंदुओं पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कैंप कार्यालय पर समीक्षा बैठक किया। बैठक में गोवंश सेवा जैसे पुण्य कार्य के लिए कलेक्ट्रेट, तहसील, विकास भवन, विकास खंड कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी कम से कम 1 दिन का वेतन गौ सेवा हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए अकाउंट नंबर (केनरा बैंक, ज्ञानपुर 3209101008142 कारपस फण्ड ) में बैंक या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के किसी भी माध्यम द्वारा सहयोग राशि देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी को ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व सम्मानित जनता जनार्दन के सहयोग से सभी ब्लॉकों से 2290 कुंटल भूसा गौ सेवा सहयोग हेतु समर्पित करने का निर्देश दिया।