🚨 मौसम अलर्ट:- यूपी वासियों के लिए मानसून को लेकर नया व ताजा अपडेट
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के वासियों के लिए मानसून को लेकर नया व ताजा अपडेट आ चुका है। बता दे उत्तर प्रदेश में मानसून कब दस्तक देगा तो इसके संबंध में मौसम विभाग विज्ञान की तरफ से एक बहुत ही बड़ी जानकारी निकल कर आ रही है। बता दे पहले यह उम्मीद थी कि 20 जून तक यूपी में मानसून दस्तक दे देगा। लेकिन मौसम विभाग का यह जो आकलन है यह गलत साबित हुआ अब मौसम विभाग की तरफ से नया अपडेट देखने को मिल रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि लखनऊ व पूरी राजधानी समेत पूरी यूपी में अभी मानसून आने में बहुत ही देरी है।
बता दें कि मानसून अब 25 जून के बाद ही यूपी में दस्तक देगा मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से कहा गया कि मानसून जब भी पहुंचेगा तब बारिश अच्छी होगी और कम बारिश नहीं होगी बता दे पिछले साल 13 जून को ही प्रदेश में मानसून दस्तक दे गया था। इस बार मानसून थोड़ा लेट आ रहा है। बता दे अब हल्की बारिश शुरू हो चुकी है अभी हल्की छिटपुट बारिश लगातार शुरू रहेगी और मानसून 25 जून के बाद कभी भी दस्तक देगा तो ऐसे में लगातार फिर बारिश तेज होने की संभावनाएं हैं ऐसे में उन लोगों के लिए बड़ी राहत होगी जो कि गर्मी का सामना कर रहे हैं। जहां पर टेंपरेचर कॉफी हाई जा रहा हैं। ऐसे में उन सभी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी मानसून के आने से और मौसम के बदलाव से।