शिक्षकों के लिए काम की पोस्ट:- आधार नामांकन/संशोधन स्पेशल, यदि किसी बच्चे का आधार नामांकन/संशोधन करवाना है तो इसके लिए दो विकल्प हैं

शिक्षकों के लिए काम की पोस्ट:- आधार नामांकन/संशोधन स्पेशल, यदि किसी बच्चे का आधार नामांकन/संशोधन करवाना है तो इसके लिए दो विकल्प हैं

प्रथम विकल्प:- अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस/बैंक जहां आधार बन रहा हो, वहां तहसील से ऑनलाइन बना हुआ जन्म प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र बनवा कर ले जाएं, नया आधार या संशोधन जो भी हो, बन जायेगा।

द्वितीय विकल्प:- https://ask1.uidai.gov.in/ इस लिंक पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक करें और निर्धारित तिथि में जाकर अधिकतम 15 मिनट में आधार बनवाएं । लखनऊ में यह सुविधा रतन स्क्वायर बिल्डिंग (पासपोर्ट आफिस) वर्लिंगटन चौराहा में उपलब्ध है। यहां पर आधार में नामांकन या संशोधन के लिए मुख्य दस्तावेज इस प्रकार हैं।

तहसील से बना जन्म प्रमाणपत्र और निवास प्रमाणपत्र या uidai प्रपत्र अपने क्षेत्र के प्रधान/सभासद से वेरीफाई करवा कर ले जाएं या किसी स्कूल के हेड से वेरीफाई करवा लें जाएं । केवल यही एक प्रपत्र पर्याप्त है । UIDAI फॉर्मेट साथ में संलग्न है।