UP Budget 2022 LIVE:- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट का बताया निराशाजनक

UP Budget 2022 LIVE:- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट का बताया निराशाजनक 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि युवा निराश हैं. रोजगार केवल आंकड़ों में दिखता है. गावों में युवा निराश हैं. सरकार ने जिनसे वादा किया था कि गेहूं, चावल, तेल और चन्ना वादा. सरकारी स्कूलों में बच्चों को किताब और ड्रेस का पैसा नहीं मिला है. सही समय से मिड डे मिल खाने की चीजें नहीं मिल पा रही है. देश में लागातर महंगाई बढ़ती जा रही है. किसान के गन्ने के भूगतान का तो सरकार बताती है लेकिन कितना बकाया है ये नहीं बताती है. निजी मिलों में कितना भूगतान हुआ है ये नहीं बताया गया. ये बजट दिल्ली के बजट में जोड़कर बजट तैयार किया गया. पिछले पांच साल में धोखा हुआ है. सवाल ये है कि किसानों की आय दोगुनी कब होगी और रोजगार कब मिलेगा. जिला स्तर पर बने अस्पताल बर्बाद हो रहे हैं. ये छठा बजट है लेकिन इस बजट में सब कुछ घटा है. सरकार केवल बेरोजगारी का आंकड़ा बताती है लेकिन रोजगार का आंकड़ा कभी नहीं बताती है।