शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात, जानें- क्या मिला आश्वासन

शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से मुलाकात, जानें- क्या मिला आश्वासन

शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से  मुलाकात, जानें- क्या मिला आश्वासन 


प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (PSPSA) जनपद मैनपुरी के पदाधिकारियों ने की बेसिक शिक्षा मंत्री जी से मुलाकात

 कल दिनांक 3/5 /2022 को प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन मैनपुरी द्वारा लखनऊ स्थित आवास पर बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय संदीप सिंह जी से मुलाकात की महत्वपूर्ण समस्याओं जिसमें शिक्षकों के कैशलेस चिकित्सीय सुविधा, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, जनपद के अंदर स्थानांतरण, पर विस्तृत चर्चा हुई।संगठन के द्वारा जनपद में 50 से 60 किलोमीटर दूर शिक्षण कार्य करने जा रहे शिक्षकों की समस्या के बारे में अवगत करवाया गया। 

अभी दो दिन पहले बेवर से किशनी अपने विद्यालय जा रहे शिक्षक नितिन शुक्ला के एक्सीडेंट के बारे में बताया तो माननीय मंत्री जी द्वारा घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुऐ अगले माह तक जनपद के अंदर स्थानांतरण के बारे में नीति निर्धारण कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।माननीय मंन्त्री जी द्वारा जनपद में विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत हुये कार्यों के बारे में भी जानकारी ली गयी. आदरणीय मंत्री जी ने प्रतिनिधिमंडल के समस्त पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराया जाएगा. शिक्षकों को अपने कार्य एवं दायित्व का निर्वहन मनोयोग से करें. माननीय मंत्री जी ने ऐसी अपेक्षा शिक्षकों से की. प्रतिनिधिमंडल में श्री सुजीत चौहान जिला अध्यक्ष, श्री सुनील कुमार जिला महामंत्री, श्री अमित दुबे जिला कोषाध्यक्ष, व श्री राहुल तोमर उपस्थित रहे।