हादसे के बाद शिक्षक को पीटकर लूटा
बेला (औरैया):- थाना क्षेत्र के बेला-कानपुर मार्ग पर ग्राम बरकसी मोड़ के नजदीक एक लोडर की कार से भिड़ंत हो गई। हादसे का विरोध करने पर लोडर चालक अपने साथियों के साथ मिल कर कार सवार शिक्षक से मारपीट कर नकदी, चेन व अंगूठी छीन कर भाग गया। शिक्षक ने लूटपाट का आरोप लगा पुलिस से शिकायत की है।
बेला थाना क्षेत्र के ग्राम नंदपुर निवासी रामकिशोर पुत्र सूरज सिंह ने याकूबपुर चौकी पुलिस को बताया कि वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय नार खुर्द रसूलाबाद में शिक्षक हैं। शुक्रवार सुबह वह कार से स्कूल जा रहे थे। बेला-कानपुर मार्ग पर बरकसी मोड़ के पास पहुंचने पर पीछे से आया लोडर कार को टक्कर मारता हुआ निकल गया।
पिपरौली शिव बंबा के पास लोडर को रोक कर विरोध किया तो लोडर चालक ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि मारपीट करने वाले लोग उसके पास से आठ हजार रुपये, एक सोने की चेन व एक अंगूठी छीन कर भाग गए। थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। चौकी प्रभारी से जानकारी लेकर जांच कराई जा रही है।