विद्यालय से अनुपस्थित मिले शिक्षकों और शिक्षामित्रों का वेतन रोका, पढ़ें पूरी खबर
प्रयागराज:- परिषदीय स्कूल के निरीक्षण में शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की लापरवाही की हर दिन पोल खुल रही है। एआरपी के निरीक्षण में शिक्षकों के स्कूल से अनुपस्थित होने या विद्यालय विलंब से पहुंचने की बात सामने आ रही है। दिनों कंपोजिट विद्यालय लोहरा, प्राथमिक विद्यालय इटवा खुर्द प्राथमिक विद्यालय इटवा कला, कम्पोजिट विद्यालय नयापुरवा उच्च प्राथमिक विद्यालय विद्यालय सुहास कम्पोजिट विद्यालय बड़नपुर का एआरपी के माध्यम से सपोर्टिव सुपरविजन कराया गया। किसी भी विद्यालय में संतोषजनक स्थिति नहीं मिली। इस पर बीएसए ने सख्त रुख अपनाया है और विद्यालय से अनुपस्थित मिले शिक्षकों और शिक्षामित्रों का वेतन रोक दिया है।