Basic Shiksha News:- गर्मी की छुट्टी में योग करेंगे शिक्षक

Basic Shiksha News:- गर्मी की छुट्टी में योग करेंगे शिक्षक

प्रयागराज:- परिषदीय शिक्षकों के लिए 15 दिनी योग शिविर 31 मई से 14 जून तक आयोजित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने सभी बीईओ को इस संबंध में 25 जून को पत्र जारी किया है। आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय (संविलियन) एलनगंज में लगने वाला शिविर पूरी तरह से स्वैच्छिक है। 

प्रशिक्षणार्थी शिविर में अपने पूरे परिवार के साथ भी प्रतिभाग कर सकते हैं। बीएसए ने साफ किया है कि शिविर में शिक्षकों के अलावा अधिकारी और लिपिक वर्ग भी प्रतिभाग कर सकते हैं। जिला व्यायाम शिक्षक आशुतोष कुमार मौर्य मुख्य प्रशिक्षण होंगे जबकि जिला स्काउट मास्टर फिरोज आलम खान और सह प्रशिक्षक होंगे।