एक शिक्षक निलंबित, 68 का रोका गया वेतन, जानिए वजह
झांसी:- मध्याह्न भोजन के कन्वर्जन कास्ट का उपयोग न करने और विद्यालय की रंगाई पुताई न होने के कारण बीएसए ने एक शिक्षक का निलंबन कर दिया है। इसके अलावा निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 68 शिक्षकों के वेतन भी रोक दिए गए हैं।
बीएसए वेदराम के अनुसार खंड शिक्षाधिकारी बड़ागाव ने प्राथमिक विद्यालय पोहरा का निरीक्षण किया था विद्यालय में कन्वर्जन कास्ट का दो साल से उपयोग न होना, भोजन गुणवत्ता पूर्ण न मिलने और विद्यालय की रंगाई पुताई नहीं मिली थी। खंडशिक्षाधिकारी को संस्तुति पर शिक्षक का निलंबन कर दिया गया है।
इसके साथ ही 68 अन्य शिक्षको का वेतन रोक दिया गया है, जो विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले थे।
एआरपी को मिले कड़े निर्देश
स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत प्रेरणा पोर्टल पर नाम्कन कार्य को तीन दिन में पूर्ण करना होगा। सीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में में शिक्षक संकुल व एआरपी को कई कड़े निर्देश दिए गए। बैठक में बीएसए जिला समन्वयको खंड शिक्षाधिकारी आदि मौजूद रहे।