जनपद के 4 खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले
अयोध्या:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने चार खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया। उन्होंने बताया कि अभी तक रूदौली विकास खंड में तैनात रहे पंकज मिश्र को अमानीगंज भेजा गया है। जबकि जिले में आए सत्यप्रकाश सिंह को तारून, रामशंकर को रूदौली व राजेश कुमार सिंह को मयाबाजार विकास खंड का दायित्व सौंपा गया है।