UPTET Result 2021:- इंतजार खत्म! कल आएगा यूपी टीईटी का रिजल्ट, फाइनल "आंसर-की" आज हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड
UPTET Final Answer Key:- यूपी टीईटी 2021 फाइनल आंसर-की आज updeled.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं, एक दिन बाद 08 अप्रैल को यूपीटीईटी रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
UPTET Result 2021:- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के 18 लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है, जल्द ही यूपी टीईटी रिजल्ट 2021 (UPTET result) की घोषणा होने वाली है, उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी को शासन से मिली अनुमति के बाद यूपी टीईटी 2021 का रिजल्ट 08 अप्रैल 2022 को घोषित किए जाने की सूचना दी गई है। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम 2021 से पहले यूपी टीईटी की फाइनल आंसर-की जारी की जा रही है, रिपोर्ट के अनुसार, यूपी टीईटी फाइनल 'आंसर-की' 2021 का पीडीएफ (UPTET Final Answer Key) आज, गुरुवार 07 अप्रैल, 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी किया जाएगी।
यूपी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 की प्रोविजनल 'आंसर-की' (अनन्तिम उत्तरमाला) 27 जनवरी, 2022 को प्रकाशित की गई थी, यूपी टीईटी उत्तर कुंजी पर 28 जनवरी, 2022 से लेर 01 फरवरी, 2022 तक आपत्तियां आमंत्रित की गईं थीं, यूपी टीईटी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करने के लिए प्रति प्रश्न 500 रुपये फीस ली गई थी, अब दर्ज आपत्तियों की जांच के बाद यूपी टीईटी 2021 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी होगी।
कैसे डाउनलोड करें यूपी टीईटी 2021 की 'आंसर-की' (UPTET Answer Key Download ):-
यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा यूपी डीएलएड (UP D.El.Ed.) वेबसाइट updeled.gov.in पर यूपी टीईटी 2021 की 'आंसर-की' जारी की जाएगी, यह पीडीएफ फॉर्मेट में होगी। आंसर की का लिंक एक्टिव होने के बाद उसे क्लिक करें। अगर जरूरत हो तो अपना यूपी टीईटी एप्लीकेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें। 'आंसर-की' पीडीएफ फॉर्मेट में आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी। आप चाहें तो इसे सेव करके प्रिंट आउट ले सकते हैं।
18 लाख उम्मीदवार:-
यूपीटीईटी 2021 परीक्षा (UP TET 2021 Exam) के लिए करीब 21 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से करीब 18 लाख यूपीटेट परीक्षा में शामिल हुए थे। यूपी टेट पेपर- 1 एग्जाम देने वालों की संख्या 10,73,302 थी। जबकि यूपी टेट पेपर- 2 एग्जाम में कुल 7,48,810 अभ्यर्थी बैठे थे।
UP TET Paper Leak:- यूपी टीईटी पेपर लीक:-
यूपी टेट 2021 की परीक्षा पहले 28 नवंबर 2021 को होनी थी। लेकिन परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले पेपर लीक की खबर आई, इसके बाद यूपी सरकार ने यूपी टीईटी परीक्षा रद्द कर दी थी। री-शेड्यूल होने के बाद यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET Exam 2021) का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था।