BSA ने 85 शिक्षको एवं शिक्षामित्रों से मांगा जवाब- जानिए क्या है मामला

BSA ने 85 शिक्षको एवं शिक्षामित्रों से मांगा जवाब- जानिए क्या है मामला

लखीमपुर:- लगातार परिषदीय विद्यालयों parishadiya vidyalaya में हो रही अप्रिय घटनाओं को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों BIO ने जिले के 10 ब्लाकों में एक साथ निरीक्षण अभियान checking Abhiyan चलाया। इस दौरान 85 शिक्षक, शिक्षका और शिक्षामित्र विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए हैं।बीएसए BSA डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस Notice जारी किया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। पिछले सात साल बाद बड़े स्तर पर की जा रही इस कार्रवाई से शिक्षकों teachers में हड़कंप मचा है।


पिछले दिनों मोहम्मदी में सिलिडर में आग लगने से रसोइया की मौत, एक शिक्षिका से छेड़छाड़ और खींचतान में गर्भपात होने, नकहा में दो शिक्षिकाओं के बीच एमडीएम MDM बनाने को लेकर हुई मारपीट, पसगवां में कक्षा सात की 13 वर्षीय छात्रा को कमरे में बंद कर अनुदेशक द्वारा छेड़छाड़ करने की घटना सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग Basic shiksha vibhag सवालों में घिर गया था। जिसके बाद बीएसए BSA ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों BIO को अभियान चलाकर विद्यालयों में सामने आ रहे विवादों को सुलझाने व शिक्षकों techers की उपस्थिति जांचने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में एक दिन पहले विद्यालयों में अभियान चलाया गया। खंड शिक्षा अधिकारियों BIO ने बीएसए BSA कार्यालय को अपनी रिपोर्ट भेजी है। धौरहरा, निघासन, रमियाबेहड़, मितौली, मोहम्मदी में ज्यादातर शिक्षक Teacher अनुपस्थित पाए गए हैं। बीएसए ने बताया कि नगर क्षेत्र, बांकेगंज, बिजुआ ब्लाक में कोई अनुपस्थित नहीं मिला है। इसलिए इन ब्लाकों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बेहजम, पलिया में खंड शिक्षा अधिकारी विभागीय कार्यों की वजह से बाहर थे। इस वजह से इन ब्लाकों में निरीक्षण नहीं हो पाया। बीएसए BSA का कहना है कि अगर शिक्षकों teachers का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तो उनका एक-एक दिन का वेतन काटते हुए चेतावनी जारी की जाएगी। छेड़छाड़ मामले में दो शिक्षिकाओं का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका पसगवां क्षेत्र के एक संविलियन विद्यालय में अनुदेशक जनीफ खां द्वारा कक्षा सात की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में बीएसए BSA ने वहां तैनात दो शिक्षिकाओं का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। दोनों शिक्षिकाओं को विभागीय निर्देशों की अवहेलना व लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है। निर्देश दिया है कि दोनों शिक्षिकाएं अगले एक सप्ताह के अंदर अपना स्पष्टीकरण इलाकाई खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपे। बीएसए BSA ने बर्खास्त किए गए अनुदेशक जनीफ खां का मानदेय भी अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है।