छात्रा के पीछे पड़े आरोपी शिक्षक के समर्थक, अभद्र टिप्पणी करके वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल
फरीदपुर कोचिंग में इंटर Inters की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक Teacher असद औरंगजेब के जमानत पर रिहा होने के बाद उसके समर्थकों ने छात्रा को सोशल मीडिया Social media पर बदनाम करना शुरू कर दिया है। छात्रा पर अभद्र टिप्पणी करके उसके वीडियो वायरल Video viral करके पूरे समाज में बदनाम किया जा रहा है। छात्रा के चाचा की शिकायत पर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज Report की गई है।कस्बे के
इस वजह से उन लोगों का कस्बे में रहना मुश्किल हो गया है असद के समर्थन में छात्रा को बदनाम करने वाली पोस्ट बनाकर सोशल मीडिया Social media पर वायरल की जा रही हैं। इन वीडियो Video में अभद्र टिप्पणी के साथ ही छात्रा को धमकी भी दी जा रही है।