एनटीपीसी भर्ती:- यूनीक रोल नंबरों से होगी परीक्षा
प्रयागराज:- रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करने से अभ्यर्थियों को राहत मिली है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज में 4030 पदों के सापेक्ष 20 गुना अभ्यर्थी अगले चरण के लिए सीबीटी-2 परीक्षा देंगे। आरआरबी चेयरमैन आरए जमाली के मुताबिक, परीक्षा मई में होगी। इस बार यूनिक रोल नंबर दिए जाएंगे।
रेलवे ने हाईपावर कमेटी से जांच और छात्रों से वार्तालाप कराया था। आरआरबी ने पूरे देश में 35 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन लिए थे।