बीएसए ने वेतन सहित पेंशन रोकते हुए मांगी जांच रिपोर्ट, जाने पूरा मामला
बीएसए ने वेतन सहित पेंशन रोकते हुए मांगी जांच रिपोर्ट, जाने पूरा मामला
गाजीपुर:- बीएसए हेमंत राव ने करंडा ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय सोकनी की प्रधानाध्यापिका ललिता देवी के धन निकासी प्रकरण की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग अग्रिम कार्रवाई की तैयारी में है। बीएसए ने शिक्षिका के मार्च का वेतन सहित पेंशन भी अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।
कंपोजिट विद्यालय सोकनी की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ललिता देवी सेवानिवृत्त हो गयी है। इन पर आरोप है कि विद्यालय के खाते से स्वयं व बेटा के नाम पर धन निकासी की गयी है। इस प्रकरण के जांच अधिकारी बीईओ सुनिल कुमार सिंह ने एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगी थी, जिसका जवाब नहीं दिया गया है। अब बीईओ के रिपोर्ट पर बीएसए ने वेतन सहित पेंशन अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। वहीं इस पूरे प्रकरण की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।