यूपी के इन जिलों में मास्क फिर अनिवार्य

 यूपी के इन जिलों में मास्क फिर अनिवार्य

लखनऊ:- कोरोना संक्रमण की वापसी की आहट ने सरकार को सतर्क कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल जिले गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत में संक्रमित मरीजों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है। लखनऊ में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मास्क को फिर अनिवार्य करने का निर्देश दिया है।


सीएम ने टीम-9 की बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। गौतमबुद्धनगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में दस मरीज मिले हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया।