बच्चों को पढ़ने में हुई परेशानी तो 175 स्कूलों में बन गए स्मार्ट क्लास
गोरखपुर:- कोरोनाकाल में बच्चों ने दो साल तक ऑनलाइन पढ़ाई की, अब ऑफलाइन क्लास शुरू होने पर कई बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर पढ़ना मुश्किल हो रहा है। उन्हें ब्लैक बोर्ड पर पढ़ना अच्छा नहीं लग रहा है साथ ही उनकी यह भी शिकायत है कि ब्लैक बोर्ड साफ नही दिख रहा है।
तीन से पांच तक के बच्चों को पढ़ाने में दिक्कत
प्राथमिक विद्यालय आरजी बसडीला के प्रधानाध्यापक आशुतोष सिंह, कंपोजिट विद्यालय अहललादपुर की प्रधानाध्यापिका सरीता दूबे, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पथरा के ज्ञानेन्द्र ओझा ने बताया कि दो साल तक कोरोना के कारण स्कूल बंद रहे। बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चली। साथ ही शासन के निर्देश पर हर वर्ष बच्चों को अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया गया। ऐसे में जो बच्चा कक्षा एक में था वह तीन में चला गया। अब उसकों कक्षा तीन में पढ़ने में दिक्कत हो रही है। शिक्षकों ने बताया कि कक्षा एक में जहां पर बच्चे को पढ़ना सीखाया जाता है। वहीं कक्षा तीन में उन्हें पांच विषयों हिन्दी, गणित, अंग्रेजी, संस्कृत और हमारा परिवेश को पढ़ना पड़ रहा है। शिक्षकों के अनुसार जो बच्चे पढ़ने में सही है वह जल्द ही विषय पर पकड़ बना ले रहे हैं। मगर जिन्हें पढ़ने नहीं आ रहा है उनके लिए अलग कक्षा का संचालन करना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी की पहल पर कराया जा रहा रिवाइज
कोरोना के बाद स्कूल खुलने पर जिलाधिकारी ने शिक्षकों को इस तरह की समस्याओं के बारे में अवगत कराया था। जिसे कुछ विद्यालयों ने लागू करते हुए कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए एक किताब चलाकर उनका रिवाइज करवा रहे हैं। हालांकि शिक्षा विभाग भी इसमें अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हुए हर माह ऑनलाइन टेस्ट आयोजित करा रहा है। जिससे की जिन बच्चों की पढ़ाई कोरोना कॉल में नहीं हुई। उनका रिवाइज हो सके।