इस दिन जारी हो सकता है UPTET रिजल्ट, देखे ताजा अपडेट
यूपीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट 25 फरवरी 2022 को जारी होने वाला था. लेकिन यूपी में चुनाव 2022 आयोजित किए जा रहे थे, जिसकी वजह से राज्य में आचार संहिता लगा दी गई थी. इस दौरान यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट जारी नहीं किया जा सकता था. अब उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट किसी भी वक्त रिलीज हो सकता है।
दरअसल, पहले राज्य में विधानसभा चुनाव और फिर उनके नतीजों के चलते रिजल्ट पर रोक लगी थी, चूंकि अब नतीजों की घोषणा हो चुकी है तो इसलिए रिजल्ट जारी होने की संभावना बढ़ गई है। वहीं अगर एक अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणामों की घोषणा 18 मार्च यानी कि शुक्रवार को हो सकती है। हालांकि परिणामों के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए
ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करते रहें।
UPTET Result 2021:- कैसे चेक करें यूपीटीईटी रिजल्ट
◆ आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
◆ अब मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध ‘यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट’ पर क्लिक करें।
◆ अब लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
◆ रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे सेव कर लें।